नवीन जैरथ को टिकट न देकर आम आदमी पार्टी ने की बेइंसाफी : क्लर्क/टाईपिस्ट एसोसिएशन

aap-jairath

-एसोसिएशन के 300 परिवारों ने जैरथ के चुनाव लडऩे पर, उनका पूर्ण समर्थन करने का किया प्रण- 
होशियारपुर (The Stellar News)। जिला कचहरी की क्लर्क व टाईपिस्ट एसोसिएशन के लगभग 300 सदस्यों ने मीटिंग कर समाज सेवी व ‘आप’ की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ को पार्टी द्वारा टिकट न देने के फैसले की कड़े शब्दों में आलोचना की। इस एसोसिएशन के अधिक्तर सदस्यों का एक स्वर में यह कहना था कि जब पंजाब में आम आदमी पार्टी को कोई जानता नहीं था, ऐसे में एडवोकेट जैरथ नें सिर पर पार्टी की टोपी लगाकर न केवल होशियारपुर में बल्कि पूरे पंजाब में पार्टी के लिए जोरशोर से प्रचार किया। कई लोग तो उस समय एडवोकेट जैरथ के इस जुनून को बेवकूफी का नाम भी दे रहे थे पर जैरथ द्वारा बिना किसी की परवाह किए अपने 8-10 सदस्यों के साथ पार्टी रूपी पौधे को न केवल सींचा बल्कि उसे बड़े वृक्ष का रूप दिया। ‘आप’ द्वारा पंजाब चुनाव आने पर एक पूंजीपति को टिकट दे देना निंदनीय कार्य है। यह सरासर जमीन से जुड़े एडवोकेट नवीन जैरथ के साथ बेइंसाफी है। इन लोगों ने जैरथ को आश्वासन दिया कि यदि वह चुनाव मैदान में उतरते हैं तो न केवल समूची एसोसिएशन बल्कि उनके परिवारों का भी उन्हें पूर्ण स्मर्थन रहेगा तथा वह उनके लिए दिनरात प्रचार करने का प्रण करते हैं।
एडवोकेट जैरथ ने भी इन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस बात के लिए उनके हमेशा कर्जदार रहेंगे कि जब उनके एक अह्वान पर एसोसिएशन के लगभग 300 परिवारों ने एक स्वर में उनके समर्थन की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि वह आगामी 4-5 दिन और शहर की जनता व समूहों के यूं ही मिलकर कोई ठोस कदम उठाएंगे कि उन्हें होशियारपुर से चुनाव लडऩा है या नहीं। जैरथ ने कहा कि उनके चुनाव लडऩे या न लडऩे के फैसले से उनकी लोकसेवा पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा तथा वह जनता की सहायता हेतु हमेशा तत्पर हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here