केंद्र की सस्ती अनाज बांटने की स्कीम का कांग्रेसीकरण तुरंत हो बंद : तीक्षण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। बादल सरकार द्वारा नीले कार्डो के चलाई जा रही आटा दाल स्कीम जिसे अब केंद्र सरकार की फूड सिक्योरटी एक्ट के अंतर्गत केंद्र द्वारा राशि जारी करके चलाया जा रहा है,को स्मार्ट कार्ड बनाने के मामले में कांग्रेसी नेताओं ने गैरकानूनी ढंग से हाईजैक कर रहे है। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,जिला भाजपा अध्यक्ष विजय पठानिया, मेयर शिव सूद ने संयुक्त तौर पर जारी प्रैस नोट में कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि पिछले ढाई साल में गरीबों को पांच बार की बजाय सिर्फ दो बार अनाज बांटा गया है।अब नए स्मार्ट कार्ड बनाने के बहाने छह महीने का और अनाज खुर्द-बुर्द किए जाने की आशंका है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नए कार्ड बनाने के मामले में एक सुनियोजित साजिश के तहत सभी आवेदन पत्रों के कागज़ बड़े कांग्रेसी नेताओं ने वार्ड स्तर पर पिटे व हारे कांग्रेसियों को सौंप दिये है तथा आगामी निगम चुनावों में कांग्रेस की तरफ से अपनी किस्मत आजमाने के लिए यह छुटभैये नेता अपने करीबियों के फार्म भरवा रहे है। जबकि आम गरीब जनता के लिए फार्म उपलब्ध नही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार से बौखलाए कांग्रेसी नेता अब स्मार्ट कार्ड बना कर हार से उभरने का प्रयास कर रहे है।उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का इस तरह से राजनीतिकरण लोकतंत्र के लिए खतरा है। जल्द ही इस मामले में उच्च अधिकारियों से मिल कर जनता के लिए फार्मो की खुली उपलब्धता की मांग की जाएगी।ताकि प्रत्येक पार्टी से जुड़े गरीब लोग इस योजना का अवसर उठा सके। इस मौके पर जिला महामंत्री निपुण शर्मा, सुरेश भाटिया, संजीव दुआ, सतीश बावा, रमेश ठाकुर, दर्पण गुप्ता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here