श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल ने 15 जरुरतमंद परिवारों को भेंट किया राशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की ओर से श्रीराम भवन चांद नगर बहादुरपुर में 148वें राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गुप्ता परिवार की ओर से अपने माता-पिता की याद में 15 जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर गुप्ता परिवार की तरफ से मदन मोहन गुप्ता, किरन गुप्ता, नीलम गुप्ता, नीशांत गुप्ता, प्रीति और कशिफ शामिल हुए। इस मौके पर मंडल की तरफ से मुख्य प्रचार मंत्री राकेश भल्ला द्वारा संस्था द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों के बारे में गुप्ता परिवार को जानकारी दी तथा गुप्ता परिवार की तरफ से हर वर्ष मंडल को दिए जाने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Advertisements

इस अवसर पर मुख्यातिथि इंजी. मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा से बढक़र और कोई कार्य नहीं है। उन्होंने अपील की कि सभी लोगों को जरुरतमंद लोगों की बढ़-चढक़र सहायता करनी चाहिए और जो संस्थाएं धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्य करती है । उनको भी पूरा सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मंडल के प्रधान हरीश सैनी, जगदीश पटियाल, महिंदपाल गुप्ता, सुरिंदर ओहरी, अश्विनी चोपड़ा, जोगिंदर पाल कश्यप, सुनील प्रिए, डा. सलेश, मास्टर निहाल चंद, एस.पी. गौतम, जे.के. शर्मा, वरिंदर चोपड़ा, रविंदर शर्मा, तिलक राज वर्मा, हरीश खन्ना, अनिरुध शर्मा, रमन वर्मा, साहिल, गुलशन लाल धीर, रमन खन्ना, सुरिंदर लक्की, महेश कुमार मोनू, गौरव, रवि कटारिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here