अजय लिबड़ा बने गतका ऐसोसिएशन पंजाब के राज्य अध्यक्ष

चंडीगढ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की गतका खेल गतिविधियों को और बेहतर ढंग से चलाने के लिए आज यहाँ गतका ऐसोसीएशन पंजाब की एक विशेष बैठक हुई। जिस दौरान नौजवान नेता अजय सिंह लिबड़ा की गतका एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की गई और उनको पंजाब की समूची गतका जत्थेबंदी और कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन करने के लिए भी अधिकारित किया। नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में हुई इस चयन बैठक के दौरान इस साल गतका टूर्नामैंट करवाने और रैफ्ऱी कैंप लगाने स बन्धी विचार-विमर्श भी हुआ।

Advertisements

श्री लिबड़ा के राज्य अध्यक्ष चुने जाने पर हरजीत सिंह ग्रेवाल और गतका ऐसोसीएशन के दूसरे अधिकारियों ने बधाई देते हुए कामना की कि वह गतका खेल को पंजाब में और प्रफुल्लित करने के लिए पुरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्री लिबड़ा ने ऐसोसीएशन के अधिकारियों और गतका रैफ्ऱीयों को संबोधन करते हुए कहा कि वह नेशनल गतका एसोसिएशन के सहयोग से पंजाब में गतका टूर्नामैंट और गतका प्रशिक्षण कैंप लगाने के लिए जल्द ही प्रोग्राम बनाएंगे। इस अवसर पर रैफ्ऱीयों को संबोधित करते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने गतका टूरनामेंटों और जज्जमैंट के समय उनको सही फ़ैसले लेने की हिदायत दी और कहा कि वह गतका नियमावली के अनुसार ही गतका ग्राउंड में सही फ़ैसले लें।

इससे पहले धर्म अध्ययन विभाग पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के प्रमुख डा. गुरमीत सिंह सिद्धू और बाबा बन्दा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफ़ैसर अमनप्रीत सिंह ने विभिन्न विषयों पर गतका रैफ्ऱीयों को गुर इतिहास और सिख युद्ध कला स बन्धी जानकारी भरपूर विशेष लैक्चर दिए। उन्होंने गतका खिलाडिय़ों को गुरसिखी आधारित जीवन शैली अनुसार समाज में विचरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बाकी खेल की अपेक्षा गत्तके का बड़ा अंतर यह है कि इस खेल के दौरान खिलाडिय़ों का जोशीलापन और आत्मरक्षा सहित सच्चा और शुद्ध रूप भी उजागर होता है।

इस अवसर पर दूसरों के अलावा इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकैडमी (इसमा) के वित्त सचिव बलजीत सिंह सैनी, इसमा के साईबर सेल इंचार्ज वरुण भारद्वाज, जि़ला गतका एसोसिएशन मोहाली के अध्यक्ष कँवर हरवीर सिंह ढींडसा, गतका एसोसिएशन पंजाब के माझा जोन के कॉर्डीनेटर गुरप्रीत सिंह राजा, जम्मू कश्मीर से इंटरनैशनल सिख मार्शल आर्ट अकैडमी के कॉर्डीनेटर समरपाल सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here