जिले में निर्विघ्न बिजली सप्लाई सुनिश्चित बनाएं पावर काम अधिकारी: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिले में लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब, सुंदर शाम अरोड़ा ने पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधीश ईशा कालिया विशेष तौर पर उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री ने पावर कार्पोरेशन अधिकारियों को सख्त हिदायत जारी करते हुए कहा कि लोगों को बिजली सप्लाई संबंधी कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई बाधित होने पर लोगों की शिकायत का तुरंत निपटारा करें, अगर बिजली सप्लाई को लेकर ज्यादा समय लगता है तो उपभोक्ता को जरु र बताएं कि पावर सप्लाई कब तक ठीक होगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कह दिया कि बिजली उपभोक्ता की शिकायत का जल्द से जल्द हल किया जाए।

Advertisements

 पावर काम अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ता के साथ सही ढंग से आए पेश

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में बिजली सरप्लस है लेकिन मौसम की खराबी, तूफान, आंधी के कारण कई बार बिजली सप्लाई में रु कावट आती है। उन्होंने पावर कार्पोरेशन के एस.ई को निर्देश दिए कि जिले के अंतर्गत आते छह मंडलों में हर समय कर्मचारियों के अलावा अधिकारियों की ड्यूटी निश्चित की जाए ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़ेे। उन्होंने निर्देश दिए कि पावर कार्पोरेशन के शिकायत केंद्र पर लगे कर्मचारी व अधिकारी अपने मोबाइल फोन जरु र उठाएं और लोगों को बिजली सप्लाई संबंधी सही जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं मरम्मत का काम चल रहा है तो लोगों को मीडिया के माध्यम से पहले अवगत करवाया जाए कि कब से कब तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

श्री अरोड़ा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ता के प्रति अच्छा व्यवहार रखें और सहजता से उनके सवालों का जवाब दें।डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी अधिकारी का मोबाइल फोन बंद नहीं होना चाहिए और न ही कोई अधिकारी अपना स्टेशन छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता की सुविधा के लिए जिले के शिकायत केंद्रों में 270 कर्मचारी हमेशा तैनात है वहीं एमरजेंसी परिस्थिति से निपटने के लिए 15 टीमों में 60 कर्मचारी साजो सामान के साथ हमेशा तैयार रहते हैं, जिसमें गाड़ी के अलावा जरु री यंत्र शामिल हैं।

एमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए जिले में 15 एमरजेंसी टीमों के 60 कर्मचारी साजो सामान के साथ हर समय तैयार

पावर कार्पोरेशन होशियारपुर के एस.ई. परविंदर सिंह खांबा ने बताया कि नोडल शिकायत केंद्र उपभोक्ता की समस्या का हल करने के लिए हमेशा खुले रहते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे 7 दिन, 3 शिफ्टों में हर समय शिकायतों का निवारण किया जाता है व ग्रामीण इलाके में यह कर्मचारी सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक सेवाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एमरजेंसी स्थिति में क्रेन आदि की जरु रत पडऩे जनहित में प्राइवेट ठेकेदारों से भी काम करवा कर सप्लाई बहाल की जाए। उन्होंने बताया कि तूफान, आंधी व आपातकालीन ब्रेक डाउन होने पर उप मंडल स्तर पर एमरजेंसी सर्विस टीमों का गठन किया गया है।  इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्वजीत सिंह बैंस व पी.एस.पी.सी.एल के अधिकारी उपस्थित थे।
बिजली संबंधी दिक्कत आने पर यहां करें शिकायत:-
शिकायत निवारण के लिए पी.एस.पी.सी.एल. की ओर से उपभोक्ता की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1912 है, जहां उपभोक्ता 24 घंटे किसी भी समय बिजली संबंधी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, या इसी नंबर   No supply का   SMS  भी भेज सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता ई- मेल-  [email protected],  फेसबुक  Fb.com/pspclpb , ट्विटर Twitter.com/pspclpb  मोबाइल एप  Pspcl consumer service.pspcl bijli sewa, व्हाट्स एप नंबर 96461-06835, होशियारपुर कंट्रोल रु म 96461-16731,नोडल शिकायत घर शहरी मंडल होशियारपुर 96461-16818 व 01882- 220346,नोडल शिकायत घर(स) मंडल 96466-95366, 96466-95360 व 01882-250345, नोडल शिकायत घर दसूहा मंडल 96466-95848 व 01883-285036, नोडल शिकायत घर मुकेरियां मंडल 96466-95922 व 01883-244183, नोडल शिकायत घर भोगपुर मंडल 96461-95982 व 0181-2722078, नोडल शिकायत घर माहिलपुर मंडल 96466-96037 व 01884-245485 पर संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here