क्राफ्ट्स बाजार में आकर्षण का केंद्र बना मध्य प्रदेश का नौरता नृत्य

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मध्य प्रदेश का नौरता नृत्य जिला प्रशासन द्वारा लाजवंती स्टेडियम में करवाए जा रहे क्राफ्ट्स बाजार में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस नृत्य में 16 लोग भाग लेते हैं तथा इसका अविवाहित लड़कियों से संबंध है। महिलाएं सिर पर मटकी रखकर इस आशा के साथ नृत्य करती हैं कि उनको अच्छा जीवन साथी मिलेगा तथा उसका जीवन खुशहाल रहेगा। इस संबंध में प्रोग्राम अधिकारी अरविंद कुमार यादव बताते हैं कि प्राचीन काल में सुबाटा नाम का एक राक्षस था जो कुंवारी लड़कियों को बहुत परेशान करता था, जिसके चलते उससे छुटकारा पाने के लिए कन्याओं ने माता दुर्गा की आराधना की, फलस्वरूप माता दुर्गा ने प्रसन्न होकर सुबाटा का वध कर दिया। तब से कुंवारी लड़कियां इस नृत्य को करती आ रही हैं और यह प्राचीन काल से चला आ रहा है।

Advertisements

अरविंद कुमार यादव ने बताया कि 1994 से वे इस नृत्य के साथ जुड़े हुए हैं, जो बच्चे इस नृत्य में शामिल हैं उनमें से कुछ कॉलेजों और कुछ स्कूलों के विद्यार्थी हैं और कुछ ऐसे भी हंै जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा इस नृत्य को प्रोत्साहित करने के लिए जूनियर फैलोशिप तथा यंग आर्टिस्ट अवार्ड भी प्रदान किया जाता है, जिससे बच्चों की हौसला अफजाई होती है। उन्होंने बताया कि यह उनकी रोजी-रोटी नहीं है, नृत्य में भाग लेने वाले कुछ और कार्य करके अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला द्वारा साल में 16-17 मेलों में उन्हें यह अवसर प्रदान किया गया है। हर बच्चे को मंच पर अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिले इसी को देखते हुए वह हर मेले में कुछ नए लडक़ों को भी शामिल करते हैं। उन्होंने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के प्रोग्राम अधिकारी भूपेंद्र सिंह का मेले में शामिल होने का अवसर प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा होशियारपुर में उन्हें जो सुविधाएं दी गई है वह बहुत ही शानदार है और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here