मां भामेश्वरी जी के प्रसिद्ध मंदिर मेें वार्षिक मेला 29 से 31 जुलाई तक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला होशियारपुर से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर गांव भाम में मां भामेश्वरी जी के प्रसिद्ध मंदिर में स्थित है। जिसमें भामेश्वरी माता जी के ज्योति जोत समाने के बाद मां साध्वी ऊषा देवी जी मां भामेश्वरी मंदिर की पहली पीठाधीश्वरी बनी माता ऊषा देवी वाल्यकाल से ही आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुए इसी स्वभाव ने इनको मां भामेश्वरी की ओर प्रेरित किया।

Advertisements

पार्षद सुदर्शन धीर जी मां भामेश्वरी के सेवक के अनुसार मां साध्वी ऊषा देवी जी भामेश्वरी जी के आश्रम निवासी समस्त शिष्यों में वरिष्ठ शिष्य थी। मां ऊषा देवी जी के 25 मई 2019 को ज्योति जोत समाने के बाद समस्त श्रद्धालुओं ने तथा मंदिर की तरफ से बहन विनोद कुमारी जी को 6 जून 2019 को मां भामेश्वरी जी का उतराधिकारणी घोषित करके उन्हें पीठासीन किया। पार्षद धीर ने बताया कि भाम इस पवित्र धाम में वार्षिक मेला 29 जुलाई से 31 जुलाई तक चलता है। इसमें देश के विभिन्न भागों के अलावा विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस अवसर पर 29 जुलाई को झंडे की रस्म तथा हवन यज्ञ उपरांत लंगर व पूरी रात मां भगवती का जागरण होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here