वार्ड 4 एल.ई.डी. लाईटों से होगा रौशन: तलवाड़

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। वार्ड न. 4 को बहुत जल्द एल.ई.डी. लाईटों से रौशन कर दिया जाएगा। पहले चरण में 50 एल.ई.डी. लाईटें उन जगह पर लगाई जाएगी, जहां पर अभी लाईटों की कोई व्यवस्था नहीं है। उपरोक्त शब्द वार्ड न. 4 की पार्षद नीति तलवाड़ ने वार्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। पार्षद नीति तलवाड़ ने बताया कि इन नई लाईटों की व्यवस्था पार्षद की तन वाह से कर दी गई है। इस मौके पर पंजाब यूथ डेवेल्पमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने कहा कि इन लाईटों के लगने से दो फायदे होगें, एक तो बिजली की खपत कम होगी, दूसरा यह लाईटें दो साल की गांरटी पर ली गई है, जिससे नगर निगम पर भी आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि वार्ड न. 4 डेवेल्पमैंट कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल सैनी व उपाध्यक्ष राम प्रकाश पाशा की देख-रेख में एक सुंयक्त टीम बनाकर लाईटें लगाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। तलवाड़ ने कहा कि विकसित देशों में लोगों की भागेदारी के चलते बेहतर नतीजे देखने को मिले है। इसलिए हमने छोटे स्तर पर यह प्रयास शुरु किया है कि लोगों की भागेदारी से विकास के कार्य करवाए जाऐ। जिससे गुणवता को और बढिय़ा किया जा सके। इस मौके पर राज कुमार, रनजोत सिंह, मंगत राम, मनीष चड्डा, राज कल्याण, परमजीत कौर, मोनिका चड्डा, सरु बाला व दीपिका सैनी आदि भी मौजद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here