भरवाई रोड पर सरकार और अधिकारियों को है किसी अपने के हादसाग्रस्त होने का इंतजार, जनता की नहीं परवाह: हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर शहर से माता चिंतपूर्णी को जाने वाले मुख्य मार्ग भरवाई रोड की खस्ताहालत के चलते रोजाना कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं तथा पैदल एवं दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो यह मार्ग मौत के कूएं के समान है। लेकिन शायद सरकार एवं अधिकारियों को किसी अपने के हादसाग्रस्त होने का इंतजार है। क्योंकि, उन्हें आम जनता की कोई परवाह नहीं इसीलिए सडक़ की दशा सुधारने की तरफ कोई कदम नहीं उठाए जा रहे।

Advertisements

यह बात आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने कही। श्री आनंद ने कहा कि गत दिवस माता चिंतपूर्णी जी के मेले के दौरान श्रद्धालुओं की समस्याओं को देखते हुए पंजाब एवं केन्द्रीय नेता आमने सामने हो गए थे तथा सडक़ बनाने की कवायद कुछ इस प्रकार शुरु हुई कि मामूली से खड्डों को भरकर ही फर्ज की इतिश्री कर दी गई। लेकिन सडक़ की हालत इती खराब है कि रोजाना कई लोग हादसे का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं तथा कई लोग तो अपनी जान तक गंवा बैठे हैं। लेकिन न तो सरकार और न ही जिला प्रशासन को जनता की कोई फिक्र है। जिस कारण हालात बद से बदतर बने हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश को जाने वाले पंजाब के अलग-अलग शहरों एवं गांवों के अधिकतर लोग होशियारपुर से होकर ही वहां के लिए प्रस्थान करते हैं और जब वह उक्त मार्ग पर पहुंचते हैं तो उन्हें भी हमारी सरकारों एवं प्रशासन की नालायकी देखने को मिल जाती है, जिससे संत नगरी की छवि धूमिल हो रही है। हरीश आनंद ने केन्द्र और पंजाब सरकार से अपील की कि होशियारपुर से हिमाचल प्रदेश की सीमा तक बन रहे हाई-वे के कार्य में तेजी लाई जाए और बिना किसी बड़े हादसे का इंतजार किए सडक़ बनवाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here