डा. ज्योति वर्मा को फैप ने अत्याधिक गतिशील प्रिंसिपल के तौर पर एक पल्स ग्रेड के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स एवं एसोसिएशन आफ पंजाब की तरफ से फैप-2022 राष्ट्रीय अवार्ड सेरेमनी का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया। इस मौके पर संतूर इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल फगवाड़ा की प्रिंसिपल डा. ज्योति वर्मा को अत्याधिक गतिशील प्रिंसिपल के तौर पर एक पल्स ग्रेड के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Advertisements

गौरतलब है कि डा. ज्योति वर्मा जोकि होशियारपुर से संबंधित हैं और उनके पति मानव खन्ना एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हैं, के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं और उन्होंने अपने अध्यापन से शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनाई है। फैडरेशन की तरफ से उन्हें यह अवार्ड पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित एवं विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संघवा ने भेंट किया और शुभकामाएं भेंट की। अवार्ड मिलने उपरांत डा. ज्योति वर्मा ने फैडरेशन और मुख्यातिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा क्षेत्र में अपना कर्तव्य इसी निष्ठा एवं लग्न के साथ निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम अध्यापन जगत में पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हर उस शख्स के लिए प्रेरणादायक एवं मनोबल बढ़ाने वाले सिद्ध होते हैं एवं वे और भी मेहनत से अपना दायित्व निभाने में सक्षम बनते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here