रयात बाहरा: रक्तदान शिविर में 100 के करीब छात्रों ने किया रक्तदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के निर्देशानुसार कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कैंपस के सभी कालेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस शिविर का उद्घाटन कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने किया। इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने कहा कि रक्तदान से मनुष्य शरीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर तंदरुस्त रहता है।

Advertisements

इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये जिससे जरुरतमंद घायलों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस मौके पर शिविर के को-आर्डीनेटर डा. कुलदीप वालिया ने बताया कि कैंप में 100 के करीब छात्रों ने रक्तदान किया। उन्होनें बताया कि भाई घन्हैया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया।

इस मौके पर भाई घन्हैया सिंह ब्लड बैंक से प्रधान जसदीप सिंह पाहवा, सचिव हरीश नैय्यर को कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रिंसीपल डा. एच.पी.एस. धामी, प्रो. मीनाक्षी चांद, डा. सुखमीत बेदी, प्रिं. प्रेम लता, कुलदीप राणा, हरिंदर जसवाल के अलावा कैंपस का समूह स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here