पब्लिक स्कूल बेगपुर कमलूह में स्थापित किया एस.एस.बी. श्योर शॉट अकादमी का उपकेंद्र

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। श्री गुरु नानक देव एजुकेशनल ट्रस्ट डल्लेवाल के अंर्तगत आते एक दर्जन शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों व युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए ट्रस्ट हमेशा प्रयासरत रहता है। ऐसे में ट्रस्ट के चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह तथा वाईस चेयरपर्सन अरविंद्र कौर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने एस.एस.वी. श्योर शॉट अकादमी बेंगलूर के साथ किए गए एम.ओ.यू. के अंर्तगत दौरा करके विद्यार्थियों को सेना व पैरामिल्ट्री फोर्सेस आदि में भर्ती करवाने की प्रक्रिया संबंधी अकादमी के मेजर जनरल रिटा. वी.पी.एस. बाकुनी तथा अन्य अधिकारियों से समस्त जानकारी हासिल की।

Advertisements

इस संबंधी चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह ने अकादमी के दौरे उपरांत पत्रकारों से बातचीत दौरान खुशी का इजहार करते हुए बताया कि ट्रस्ट के अंर्तगत आते श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बेगपुर कमलूह में एस.एस.बी. श्योर शॉट अकादमी का उपकेंद्र स्थापित किया गया है, जोकि इलाके के विद्यार्थियों व युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। जहां स्कूल के विद्यार्थियों व इलाके के नौजवानों को सेना से निवृत चीफ अधिकारियों की उपस्थिति में एस.एस.बी. इंटरव्यू, लिखित परीक्षा, एन.डी.ए. तथा सी.डी.ए. का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे फिर उनका सेना व पैरामिल्ट्री फोर्सेस में भर्ती हेतु परीक्षा में सरलता से उर्तीण होने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

इस टीम में सी.ई.ओ. मेजर जनरल बाकुनी, रिटा. कर्नल भुपिंद्र सिंह रेहिल डायरेक्टर, के.एम.एस. चेयरमैन फॉर एस.एस.बी. श्योर शॉट अकादमी, जी.एम. बब्बू, एडवाईजर, प्रिं. अनिल कुमार आर.वी. कालेज आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here