सार्थक संदेश: धूमधाम से डाली बेटी ‘अराध्या’ की लोहड़ी


लुधियाना (द स्टैलर न्यूज़) (प्रीती शर्मा)। लड़कियों की लोहड़ी डालने की प्रथा समाज में सार्थक संदेश दे रही है तथा इससे समाज की बेटियों के प्रति संकुचित सोच पर एक गहरी चोट भी पड़ रही है। एक तरफ तो हम देवी रुप में बेटियों की पूजा करते हैं और दूसरी तरफ बेटी को जन्म देने से डरते हैं। परन्तु बेटियों की महत्ता को समझने और बेटियों के प्रति संकुचित सोच को बदलने का सार्थक संदेश देते हुए लुधियाना के ललित पाठक और मंजू पाठक ने अपनी दूसरी बेटी ‘अराध्या’ की लोहड़ी बहुत ही धूमधाम से डाली। इस मौके पर मंदिर में संकीर्तन किया गया और भंडारा लगाया गया। इस मौके पर ललित पाठक और मंजू पाठक अपनी बेटी की लोहड़ी डालते हुए खुशी से फूले नहीं समा रहे थे तथा उनकी खुश सभी इलाका निवासियों ने सांझा की और इसे एक बदलाव भरा कदम बताया। इस अवसर पर अराध्या के दादा डी.सी. पाठक तथा दादी निर्मला पाठक को बधाई देते हुए सभी ने ललित और मंजू के इस कदम की सराहना की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here