स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने की नए युग की शुरुआत: कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा। सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री, पंजाब अरुणा चौधरी ने कहा कि पंजाब सरकार ने सरबत सेहत बीमा योजना शुरू कर सेहत सेवाओं के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर दी है। वे आज होशियारपुर में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत करने संबंधी रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में करवाए गए समारोह को संबोधन कर रहे थे। इस मौके विधान सभा क्षेत्र टांडा के विधायक संगत सिंह गिलजियां, विधायक शाम चौरासी पवन कुमार आदिया, विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार, विधायक दसूहा अरुण डोगरा, जिलाधीश ईशा कालिया व एस.एस.पी. गौरव गर्ग भी मौजूद थे।
अरुणा चौधरी ने सबसे पहले पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन भेंट करते कहा कि राजीव गांधी ने नौजवान शक्ति को नई दिशा दी व देश को आई.टी. क्षेत्र में अग्रणी बनाया। उन्होंने कहा कि देश में सूचना क्रांति लाने का श्रेय श्री राजीव गांधी को जाता है। उन्होंने कहा कि आज राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाने के साथ-साथ पंजाब सरकार की ओर से स्वास्थ्य से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण योजना सरबत सेहत बीमा योजना लांच की गई है।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने होशियारपुर में सरबत सेहत बीमा योजना की शुरुआत की

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से आज पूरे प्रदेश में सरबत सेहत बीमा योजना शुरु की गई है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 43.08 लाख परिवारों का 5 लाख रुपए प्रति परिवार बीमा किया जाएगा। इस तरह पंजाब की 70 प्रतिशत आबादी को इलाज की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस बीमा योजना के अंतर्गत जनगणना-2011 के अनुसार आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को कवर करने के अलावा प्रदेश निवासियों को बड़ी राहत देते मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से स्मार्ट राशन कार्ड धारक, जे-कार्ड होल्डर, छोटे व्यापारी व श्रम विभाग में रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर उसारी कामगारों को इस योजना में जोड़ा गया है।

अरुणा चौधरी ने कहा कि लाभार्थियों के लिए नकद रहित इलाज करीब 450 सूचीबद्ध प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिला होशियारपुर के 2 लाख 15 हजार 632 परिवार ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के इन परिवारों में सामाजिक -आर्थिक व जाति जनगणना डाटा में शामिल 67 हजार 832 परिवार, एक लाख 29 हजार 493 नीले राशन कार्ड धारक, 727 छोटे व्यापारी, 14 हजार 207 जे- फार्म होल्डर किसान परिवार व 3 हजार 373 श्रम विभाग के पास रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर शामिल हैं, जो जिले के 31 सरकारी व सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों से नकद रहित इलाज करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या तीन गुणा बढ़ा दी है व मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से इस योजना के अंतर्गत पत्रकार भाईचारे को भी कवर करने का फैसला किया गया है।

प्रदेश के 43.08 लाख परिवारों व जिले के 2 लाख 15 हजार 632 परिवारों को होगा फायदा

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से 2022 तक सभी 2590 सब सैंटरों को तंदुरुस्त पंजाब सेहत केंद्रों के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा प्रयोगशाला के 55 टैस्ट सार्वजनिक सेहत संस्थाओं में नि:शुल्क कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को सुचारू ढंग के साथ सेहत सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हैपेटाईटस -सी के 66,912 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए डैपो, बडी व मिशन तंदुरुस्त पंजाब प्रोग्राम शुरू किए गए हैं व इनके सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने प्रदेश निवासियों से अपील करते हुए कहा कहा नशे के खात्मे के लिए एकजुटता से संयुक्त प्रयास किया जाए, जिससे प्रदेश को नशा मुक्त व तंदुरुस्त बनाया जा सके।

विधायक संगत सिंह गिलजियां, पवन कुमार आदिया, डा. राज कुमार व अरुण डोगरा ने संबोधन करते जहां पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन भेंट किए, वहीं मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु सरबत सेहत बीमा योजना की प्रशंसा भी की। समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने 13 लाभार्थियों को ई -कार्ड भी सौंपे। इसके अलावा सरबत सेहत बीमा योजना की जागरु कता संबंधी बुकलेट भी लांच की गई। इस मौके अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन, एस.डी.एम. होशियारपुर अमित सरीन, सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह, जिला कांग्रेस प्रधान डा. कुलदीप नंदा, जिला प्रधान महिला कांग्रेस तरनजीत कौर सेठी, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा. सतपाल गोजरा, एडवोकेट राकेश मरवाहा, कैप्टन कर्म चंद के अलावा अन्य शख्सियतें भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here