धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले धारावाहिक के लेखक व निर्देशक पर हो कार्रवाई: सुरिंदर भट्टी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज होशियारपुर की तरफ से दोआबाजोन पंजाब के भावाधस प्रधान सुरेन्द्र पाल भट्टी व अनिल हंस की अध्यक्षता में उपप्रधान पंजाब भावाधस सन्नी खोसला व जिला प्रधान भवाधस विक्की भट्टी की अगुवाई में शिष्टमंडल ने जिलाधीश ईशा कालिया के साथ भेंट की।

Advertisements

-भावाधस ने जिलाधीश ईशा कालिया को सैंपा ज्ञापन

समूह भाईचारे ने जिलाधीश को टी.वी. चैनल कलर्स तथा उस पर चलाए जा रहे धारावाहिक राम-सिया के लव कुश के लेखक व निर्देशक के विरूद्ध मामला दर्ज करवाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि टी.वी. पर प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रम में भगवान वाल्मीकि त्रिकालदर्शी जी के किरदार को निंदनीय ढंग से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का संबंध लोगों की भावनाओं से जुड़ा होता है, ऐसा किरदार पेश करना समस्त वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। उन्होंने मांग की कि कार्यक्रम के लेखक, निर्देशक तथा चैनल पर धारा 295ए के अधीन मामला दर्ज किया जाए।

इस अवसर पर सेठ राम सेठी प्रधान टांडा, विशाल हंस पार्षद मुकेरियां, जतिंदर कुमार प्रधान गढ़दीवाला, सन्नी गिल प्रधान गढ़शंकर, सोमनाथ आदिया सलाहकरा जिला होशियारपुर, राहुल, जालंधर से दीपक तेलू, अमित सभ्रवाल, नरेश हंस, दीपक काका, राज कुमार, बंटी गिल, सतीष कुमार सहोता, शामपाल, राम लाल हंस, रमन खोसला, अक्षय, चेतन हंस, अजय हंस, नीतन बंस, रमन हंस, सुरेन्द्र हंस, विनोद भील, बंटी मट्टू, पवन हंस, बंटी भट्टी, पृष्वी भट्टी, डींपल हंस, बलराम भट्टी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here