नशे से होने वाली मौतों को सरकार ले गंभीरता से : शाम शर्मा

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:मुक्ता वालिया। पंजाब में बढ़ता हुआ नशा भविष्य में एक चिंता का विषय हैै। यह उक्त विचार शाम शर्मा नेे एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में नशे के प्रति बढ़ता नशा रुझान भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। स्वस्थ समाज की संरचना के लिए नशा मुक्त समाज जरुरी है और इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होगें। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले से ही बहुत नशे की दुष्परिणामों पर व्यायान दिया। इस मौके पर राम लाडले वीर हनुमान सेवा दल के अध्यक्ष नितिश कुमार निटृी ने कहा कि नशे के कारण ना केवल आर्थिक हानि होती है बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा की भी हानि होती है। नशा करने वाले के परिजनों को भी अनेक तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Advertisements

बरोजगारी बढऩे से आज के नवयुवकों नेे नशा करके अपने आप को खत्म कर लिया है। दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ नशा कईयों की जान ले चुका है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नौजवानों की मौतें हो रही है। धीरे धीरे बढ़ता हुआ नशा पता नहीं कितनो की जान लेगा। इस के लिए सरकार को नशा करने वालों व बेचने वाले के खिलाफ जल्द सेे जल्द सख्त कदम उठााएंं जाने चाहिए और इस के विरूद्ध कार्यवाही भी की जानी चाहिए। इस मौके पर तरूण शर्मा, हरदीप चौधरी, करन वर्मा, हनी चौधरी, शुभम, पवन, जस्सा, सुरिन्द्र सिंह, गौरव सिद्धू , आर्यन, नवीन, निखिल, अनिकेत, सतीश, लाडी, शिवम, जगदीप, सौरव संधु, आकाश, मौैनी, गौतम, गौैरव, सुरिन्द्र, मनवीर, हैप्पी, राकेश कुमार, जतिन, गौरी, विशाल कैंट, धीरज के ईलावा राम लाडले वीर हनुमान सेवा दल के सेवादार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here