धन्वंतरि वैद्य मंडल ने गांव ठक्करवाल में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप, 1500 मरीजों की हुई जांच

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब द्वारा गांव ठक्करवाल मौजोमजारा में गुरुद्वारा बाबा दुला सिंह में एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन गद्दी नशीन संत बाबा हरकिशन सिंह सोढी ने किया। मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में लगाए गए इस आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 23 वैद्य की टीम ने रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की।

Advertisements

इस मौके पर संत बाबा हरकिशन सिंह सोढ़ी ने कहा कि धन्वंतरि वैद्य मंडल लंबे समय से लोगों की सेवा करता रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को स्वास्थ्य लाभ देना सबसे उत्तम कार्य है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों पर आने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करके धन्वंतरी वैद्य मंडल यहां एक तरफ आयुर्वेद का प्रचार करता है वहीं दूसरी तरफ लोगों को निशुल्क इलाज भी उपलब्ध करवाता है।

इस मौके पर मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि उनके मंडल का एकमात्र उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सेवा करना है। कई बार लोग अपने गंभीर रोगों को लेकर भी आलस्य अपनाते हैं। जिसके चलते बीमारी और जटिल हो जाती है। लेकिन जब निशुल्क चिकित्सा सेवा लगाए जाते हैं तो उन्हें अपना रोग दिखाने में सुविधा होती है तथा बीमारी का इलाज आसानी के साथ संभव हो पाता है।

उन्होंने कहा कि आज तक पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में कई चिकित्सा शिविर लगा चुके हैं तथा हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर चुके हैं। आज के इस कैंप में भी 1500 से अधिक रोगियों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई हैं।

कैंप के दौरान वैद्य बलजीत सिंह, रविंदर कुमार, इकबाल सिंह, इंदरजीत कौर, धर्मेंद्र, चमन लाल, हरजिंदर कुमार, मनप्रीत कौर, गुरदीप राम, शमशेर सिंह, चारु वालिया, योगिता, पवन कुमार, लोकेश कुमार, मनजीत कौर, दिनेश, परमजीत, नीला बाबा, सुखविंदर कौर, जोगिंदर कौर, हरविंदर कुमार हैरी तथा कृष्ण गोपाल ने सेवा की। अंत में संत बाबा हरकिशन सिंह ने सभी वैद्यों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here