होशियारपुर पुलिस को मिली सफलता: असले और नकदी सहित दीपू, सेठी और अजय गिरफ्तार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस/संदीप वर्मा। सीआईए स्टाफ होशियारपुर एवं दसूहा ने संयुक्त आप्रेशन चलाते हुए तीन अपराधियों को हथियारों व नकदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस प्रमुख गौरव गर्ग के आदेशों पर तथा रमिंदर सिंह एस.पी. इंवेस्टीगेशन, रकेश कुमार डी.एस.पी. इंवेस्टीगेशन और डी.एस.पी. नारकोटिक प्रेम सिंह की हिदायतों पर इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर इंचार्ज सी.आई.ए. स्टॉफ होशियारपुर और इंस्पैक्टर बलजीत सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. दसूहा द्वारा इस सफलता को अंजाम दिया गया। डीएसपी प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना सदर से जसदीपक सिंह उर्फ दीपू निवासी बस्सी हसत खां को काबू करके उससे देसी कट्टा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक लाख 9 हजार 200 रुपए तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिस पर थाना सदर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 25-54-59 असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा उक्त आरोपी के खिलाफ थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने सर्बजीत सिंह उर्फ सेठी पुत्र मनजीत सिंह निवासी बजवाड़ा थाना सदर होशियारपुर को गिरफ्तार करके उससे एक रिवालवर 32 बोर 5 जिंदा कारतूस बरामद करके धारा 25-54-59 एसला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस पर 3 मार्च 2020 को धारा 22-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना सिटी होशियारपुर में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि सर्बजीत उर्फ सेठी के खिलाफ थाना सदर में विभिन्न धाराओं तहत तीन मामले तथा माडल टाऊन में विभिन्न धारओं तहत दो मामले दर्ज हैं।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तजिंदर सिंह उर्फ अजय पुत्र स्व. राज कुमार निवासी महितपुर थाना सदर होशियारपुर को गिरफ्तार करके उससे एक रिवालवर 32 बोर बरामद करके धारा 25-54-59 एसला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जिला पुलिस होशियारपुर की तरफ से एक सप्ताह के भीतर 7 नाजायज असले आरोपियों सहित बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here