पूर्व विधायक गोल्डी व एसडीएम हरबंस ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी व एस.डी.एम. गढ़शंकर हरबंस सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ करीब आधा दर्जन बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा किया तथा हर संभव सहायता करने का अश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार को रिर्पोट बनाकर हुए नुकसान मुआवजा देने का प्रबंध किया। गांव रोड़मजारा, कुकड़मजारा, मौजीपुर, सैला कलां, ढाडा खुर्द व ढाडा कलां में पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी व एस.डी.एम. गढ़शंकर हरबंस सिंह ने दलबल के साथ पुहंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Advertisements

इस दौरान मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने रिर्पोट तैयार की। इस मौके पर पूर्व विधायक गोल्डी ने पानी के बहाव के साथ बहने वाली सडक़ों का पुन: निमार्ण करवाने के आदेश दिए। ढाडां कलां में 25 लाख की लागत से बनी पुली के पूरी तरह से बह जाने के कारण पीडब्लयू के कार्याकारी इंजीनियर को तुरंत प्रौजेकट रिर्पोट तैयार करने के आदेश जारी किए।

इस दौरान लव कुमार गोल्डी ने कहा कि तेज बारिश के कारण बाढ़ से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए संभव प्रयास किया जाएगा तथा सडक़ों को जल्द बनवाया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार भुपिंद्र सिंह, पवन भम्मियां, रघुवीर सिंह बीरा, नायब तहसीलदार संजीव कुमार, पीडब्लयू-डी के कार्याकारी इंजीनियर कंवल नैन, एस.डी.ओ. राम सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here