अध्यापक सुनील को कक्षा के अच्छे परिणाम हेतु पंजाब शिक्षा सचिव ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के शिक्षा सचिव माननीय कृष्ण कुमार ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के गणित अध्यापक सुनील कुमार को उनके दसवीं कक्षा के शत-प्रतिशत परिणाम आने के चलते प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल इंदिरा रानी ने कहा कि स्कूल के लिए यह गर्व की बात है कि प्रदेश स्तर पर अच्छा रिजल्ट देने वालों में इस स्कूल के अध्यापक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि चौहाल स्कूल ने पिछले सालों में हर क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल की है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कंडी क्षेत्र के इस स्कूल ने जो कि हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगने वाला अंतिम सीनियर सेकेंडरी स्कूल है लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस मौके पर सुनील कुमार ने कहा कि प्रशंसा पत्र मिलने से उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। वह आगे से इस से भी बेहतर परिणाम देने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर लेक्चरर अशोक कालिया, लवजिंदर सिंह, पूनम विरदी, सुनीता, पुलकिता शर्मा, रजनीश डडवाल, नरेश विशिष्ट, ऋतु वर्मा, राजीव भारद्वाज, आकाशदीप कौर, कवलदीप कौर मनजिंदर कौर सहित स्टाफ के दूसरे सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here