12वीं परीक्षा में प्रदेश में 6ठा एवं 8वां स्थान पाने वाली डीएवी स्कूल की छात्राएं जसप्रीत व हरलीन का सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में छठा एवं आठवां स्थान हासिल करने वाली डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं जसप्रीत एवं हरलीन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएवी कालेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार ने छात्राओं को बधाई दी और उन्हें सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल राजेश कुमार एवं कॉमर्स विषय के इंचार्ज रघुराज वर्मा भी मौजूद थे।

Advertisements

इस मौके पर डा. अनूप ने कहा कि डीएवी स्कूल का 124 सालों का गौरवमयी इतिहास है और शिक्षा जगत में इसका विशेष योगदान है। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने साल दर साल शिक्षा क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल की 12वीं कक्षा कॉमर्स की छात्राओं जसप्रीत ने छठा एवं हरलीन ने आठवां स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रिंसिपल एवं स्टाफ को बधाई दी। प्रिं. राजेश कुमार ने बताया कि 12वीं कक्षा के 42 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं और अन्य विद्यार्थियों के उमदा प्रदर्शन से स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार एवं सचिव प्रिं. डी.एल. आनंद के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में स्कूल बुलंदियों की और बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here