लोक गीत गायकी में 5वीं कक्षा की छात्रा प्रभशरणप्रीत कौर ने हासिल किया पहला स्थान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। सरकारी एलीमैंट्री स्कूल गांव बनियाल की 5वीं कक्षा की छात्रा प्रभशरण प्रीत कौर उडरा ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से करवाए जा रहे सह अकादमिक विद्यक मुकाबलों में लोक गीत प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष भी पहला स्थान हासिल किया है। प्रभशरण प्रीत कौर ने अपनी जीत का सारा श्रेय अपने पिता बनियाल स्कूल के मुख्य अध्यापक इंदर सुखदीप सिंह उढरा, अध्यापक माता सुरजीत कौर तथा संगीत अध्यापक गुरप्रीत सिंह जलोटा को दिया।

Advertisements

मुकाबले के अंत में हुए इनाम वितरण समारोह में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकारी हरशरन डेजी, रेलवे मंडी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल जगदीश कौर, लैक्चरर जसवंत सिंह, स्टेट अवार्डी अध्यापक नरिंदर अरोड़ा, अध्यापक नेता निर्मल सिंह, निहालपुर, मनोहर बैंस, रविंदर रवि तथा मौजूद गणमान्यों ने प्रभशरण प्रीत को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। प्रभशरण प्रीत कौर के दादा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हरजिंदर सिंह उढरा, ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी मनजीत सिंब, चमन लाल, सैंटर हैड अध्यापक राज कुमार, करमजीत कौर, पूनम कुमारी, कमलजीत कौर, नीलम रानी, किरण कुमारी, बलजिंदर कौर आदि ने भी प्रभशरण प्रीत कौर की इस प्राप्ती पर उसे बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here