मिशन ग्रीन के तहत 5000 पौधे लगाने का काम आरंभ, डी.एस.पी. टांडा ने किया शुभारंभ

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। ग्रीन एड ऑर्गेनाइजेशन टांडा की ओर से आर्मी ग्राउंड में शुरू किए गए मिशन ग्रीन के अंतर्गत 5000 पेड़ लगाने का काम सरबत के भले की अरदास से शुरू हो गया है। मुख्य सेवादार जितेंद्र पाल सिंह जेपी की अगुवाई में हुए समागम के दौरान मुख्य मेहमान आर्मी स्टेशन उच्ची बसी के कमांडेंट कर्नल सुरेंद्र सिंह व डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने पेड़ लगाकर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

Advertisements

इस अवसर पर आए हुए फौज के अधिकारियों व अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए मुख्य सेवादार जितेंद्र पाल सिंह जेपी ने प्रोजेक्ट संबंधी अब तक हो चुके कामों की जानकारी देते हुए बताया कि आर्मी ग्राउंड में करवाए जा रहे सफाई अभियान के बाद आर्मी अधिकारियों के दिशा निर्देश व नगर निवासियों और पंजाबी प्रवासियों के सहयोग से लगभग 32 एकड़ के इस मैदान में सहारनपुर उत्तर प्रदेश से लेकर आए हुए बढिय़ा किस्म के पेड़ लगाने का काम शुरू किया गया है और इस मैदान में लगभग 10,000 पेड़ लगाकर इसे एक सुंदर सैरगाह के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर कर्नल सुरेंद्र सिंह व डीएसपी गिल ने संस्था के मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण को संभालने के लिए प्रयत्न बेहद जरूरी है। कर्नल ने फौज की तरफ से हर संभव सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए इस ग्राउंड की फेंसिंग की जाएगी।

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रवि विश्वनाथ, प्रबंधकीय अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर.एस पठानिया, सूबेदार मेजर ओम प्रकाश, नगर कौंसिल प्रधान हरि कृष्ण सैनी, काउंसलर लखविंदर सिंह मुल्तानी, विकास बहल, हरदीप सिंह, गुरविंदर सिंह ढिल्लो, हरमीत सिंह औलख, चौधरी कमल सैनी, राजीव कुकरेजा, गुरजीत सिंह डिंपा, फार्मासिस्ट अफसर बलराज सिंह, गुलशन अरोड़ा, रणधीर सिंह, शिंदा बैंस अवान, जितेंद्र सिंह, मनजीत सिंह खालसा, मनदीप दीपा, सुखविंदर सिंह, जगतार सिंह, नरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, मनजिंदर सिंह गोल्डी, जगदीप मान, हैप्पी ग्लैक्सी, नरेंद्र सिंह, गुलजार सिंह, सतवंत सिंह, बाली सल्ला, वरिंदर सिंह खख, करनैल सिंह मालवा, मंटू बेंचा, कमल, अवतार सिंह सैनी, शरणजीत सिंह, तजिंदर सिंह ढिल्लों, वीरेंद्र पुंज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here