सरकारी स्कूलों को हाईटैक करने हेतु हमें भी डालना होगा योगदान: विनोद राय

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी कोआर्डिनेशनल सैल के चेयरमैन विनोद राय ने कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के स्मार्ट स्कूल के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव झिंगड़ कलां को एल.ई.डी. भेंट की। उन्होंने 32 इंच की यह एल.ई.डी. सरपंच सुरिंदर सिंह को स्कूल के लिए सौंपी। इस मौके पर विनोद राय ने कहा कि होशियारपुर में सरकारी स्कूलों की बेहतरी और उन्हें स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं उसमें हम सभी को भी योगदान डालना चाहिए ताकि हमारा होशियारपुर शिक्षा के क्षेत्र में और भी बुलंदियों पर पहुंच सके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि स्कूलों में वर्षा जल संरक्षण यूनिट लगवाकर तथा शहर में ओपन जिम बनाकर कैबिनेट मंत्री द्वारा जो कदम उठाए गए हैं उससे शहर की गिनती बड़े शहरों में होने लगी है तथा शहर की बेहतरी एवं विकास के लिए उनके द्वारा लगाए जाने वाले प्रोजैक्ट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। विनोद राय ने कहा कि आधुनिक युग में सरकारी स्कूलों का हाईटैक होना जरुरी है तथा सरकार के साथ-साथ हमें भी इसमें यथासंभव योगदान जरुर डालना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here