सरकारी कन्या स्कूल रेलवे मंडी के 40 अध्यापकों को शिक्षा सचिव ने किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा तथा स्कूल के अन्य 40 अध्यापकों को 100 प्रतिशत परिणाम तथा स्कूल को सैल्फ समार्ट स्कूल बनाने के लिए सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी मोहन सिंह लेहल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

सरकार की तरफ से किए गए इस प्रयास के लिए जिले के समस्त स्कूलों के अध्यापकों में खुशी की लहर है। प्रिंसिपल अरोड़ा ने कहा कि स्कूल के अध्यापक दिन रात मेहनत करके बच्चों को शिखर पर पहुंचाते हैं।

इस मौके पर सरोज कुमारी, चंद्रप्रभा, राजिंदर कौर, मधू बाला, रीतू कुमारी, पूनीत, मीना, अल्का, गुरनाम सिंह, शालिनी अरोड़ा, कमलजीत कौर, स्वीना शर्मा, रूपिंदर कौर, निर्मल कौर, सुमन लता, जश्र कौर, पंकज देओल, जसप्रीत कौर, प्रवीन कुमारी, भारती मोनिका, नवजोत सधू, रविंदर कुमार, मोनिका, अनिता भावना, रजनी नाहर, अनु, शालू, पंकज शर्मा, पवन कुमार, अमरजीत कौर, रूबल संगर, शैली सिंह, नरिंदर पाल कौर, तरनप्रीत कौर, आभा, इकबाल कौर, वंदना आदि अन्य अध्यापकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here