हाइट्स अकादमी: विद्यार्थियों ने सूरत में मारे गए बच्चों को मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। हाईट्स अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा सूरत में हुए हादसे में मारे गए बच्चों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत प्रो. महाजन व अन्य अध्यापकों द्वारा बच्चों को आपातकालीन स्थिति में बचने के लिए कुछ गुर सीखाए गए। अध्यापकों ने बताया कि किसी भी आपातकाल में अपने मस्तिष्क का संतुलन रखते हुए अपनी और अपने साथियों की रक्षा कैसे करनी है इससे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि आपातकालीम में भगदड़ न मचाएं, दूसरों की मदद करें।

Advertisements

उन्होंने आग लगने की स्थिति में अपने बचाव के लिए बताया कि अपने नाक पर गीला रुमाल बांध लें। इस उपरांत प्रो. महाजन तथा अकादमी डायरैक्टर पूजा महाजन ने बच्चों को अग्निशमक यत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने आग से पैदा होने वाली कार्बन मोनोआक्साइड के दुष्प्रभावों व उससे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर आपका मोबाइलफोन सही से काम कर रहा हो तो 100,102, व 102 पर मदद के लिए कालकरते रहें तथा अपने इलाके की जानकारी भी दें ताकि उन्हें आप तक पहुंचने में आसानी हो और आपकी मदद हो सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान एम्बुलैंस की सहायता के लिए 108 न. पर भी जरूर काल करें ताकि आपको प्राथमिक सहायता भी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here