कानसेप्ट के विद्यार्थियों ने किया मतदान करने का आह्वान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। मिनी सचिवालय के समीप कानसेप्ट क्लासेस के छात्रों ने अकादमी परिसर में बैनर व पर्चे बांट कर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए अकादमी के मैनेजिंग डायरैक्टर प्रो. राजीव ठाकुर व प्रो. नवल राणा ने बताया कि होशियारपुर में पिछले चुनावों में हुए कम प्रतिशत की वोटिंग को देखते हुए सभी अध्यापकों व बच्चों को समाज के हर वर्ग को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Advertisements

इस अवसर पर चुनाव अधिकारियों ने भी अकादमी के बच्चों को वोट डालने के प्रति जागरूक किया तथा सभी को रविवार के दिन घर से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने तथा लोगों की वोट डालने में मदद करने के लिए प्रेरित किया। वहीं अकादमी के डायरैक्टर ने भी बच्चों से उनके अभिभावकों व रिश्तेदारों से बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के निर्माण में योगदान डालने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here