सब्जी मंडी रहीमपुर: जबरन वसूली जा रही फीस को लेकर भडके रेहड़ी-फड़ी वाले, जताया रोष

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: भूपेश प्रजापति। सब्जी मंडी रहीमपुर में आज 18 मई को सुबह करीब साढे 10 बजे हंगामा हो गया जब रेहड़ी व फड़ी लगाने वालों ने उनसे जबरन वसूली जा रही फीस के विरोध में रोष व्यक्त करना शुरु कर दिया। इस दौरान फड़ी व रेहड़ी वालों ने मंडी बोर्ड व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंडी में रेहड़ी लगाने वाले दीपक कुमार, राकेश, सैलेश राय, मुन्ना यादव, हेमंत, शैलेन्द्र, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, कालू आदि ने बताया कि मंडी का पार्किंग पर्ची ठेका 31 मार्च को खत्म हो गया था और अब आचार संहिता लागू होने की वजह से यह ठेका नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड ने मिलीभगत से यह ठेका अंदर खाते दे दिया है जिससे ठेकेदार जबरन वसूली कर रहा है। उन्होंने बताया कि गत 2 दिन पहले ठेकेदार द्वारा रेहड़ी व फड़ी वालों से 200 रूपये प्रतिदिन लिए जा रहे थे परंतु आज वह 350 रूपये ले रहा है। उसने कहा कि पैसे न देने पर ठेकेदार व उसके करिंदे गुंडागर्दी पर उतर जाते हैं तथा गरीब रेहड़ी-फड़ी वालों को पीटते हैं। आज 18 मई को सुबह लोगों ने रेहड़ी फड़ी न लगाकर मंडी बोर्ड कार्यालय के समक्ष विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

Advertisements

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने रेहड़ी वालों का साथ देते हुए कहा कि इन गरीब लोगों के साथ सरेआम अन्याय हो रहा है जोकि बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार जबरन पार्किंग के नाम पर इन गरीबों से गुंडा टैक्स वसूल रही है जबकि ठएका केवल 31 मार्च तक था। राणा ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण बोली नहीं हो सकती थी फिर भी विभाग ने ठेका कैसे दे दिया। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी की कैंटीन का भी कोई ठेकेदार नहीं है, मगर फिर भी वह कंटीन के नाम पर 100 से 200 रूपये प्रतिदिन प्रत्येक रेहड़ी व फड़ी वालों से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेहड़ी व फड़ी वालों से पैसे लेने के बावजूद मंडी में सफाई व्यवस्था का कोई उचिक प्रबंध नहीं है और न ही लाईट का कोई प्रबंध है। इसके बावजूद 30 रूपये प्रत्येक रेहड़ी व फड़ी वालों को जेनरेटर के अलग से देने पड़ते हैं। द स्टैलर न्यूज़ की तरफ से एस.डी.एम मेजर अमित सरीन के ध्यान में यह मामला लाया गया। जिस पर एस.डी.एम. सरीन ने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को इस संबंधी उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार तक किसी भी रेहड़ी फड़ी वाले से वसूली नहीं कि जाएगी तथा मंगलवार को इनके साथ बैठकर इस संबंधी फैसला लिया जाएगा और वाजिब फीस निर्धारित की जाए। इस दौरान स्टैलर न्यूज़ द्वारा सचिव मंडी बोर्ड विक्रमजीत सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि पार्किंग की पर्ची 12 घंटे के लिए 50 रूपये की है। अगर, ठेकेदार 50 से ज्यादा लेता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एस.डी.एम. के निर्देशों पर सोमवार तक रेहड़ी व फड़ी वालों से कोई फीस नहीं ली जाएगी तथा साहब द्वारा मंगलवार को बैठक में जो भी फैसला लिया जाएगा उसे लागू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here