सी.आई.ए. स्टाफ व एक्साइज विभाग को मिली सफलता, 500 पेटी अवैध शराब सहित लक्की व गुरमीत गिरफ्तार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। एस.पी. इन्वेस्टिगेशन धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार पिछले दिनों से शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियान को तेजी से चलाया गया है।

Advertisements

डी.एस.पी. मेजर क्राईम राकेश कुमार, सी.आई.ए. हैडक्वार्टर होशियारपुर इंचार्ज इंस्पैक्टर सुखविंदर सिंह एवँ एक्ससाइज विभाके.अधिकारी ब्रजमोहन.सिँह व दविँदर सिँह की अगुवाई में 25 सितंबर 2019 को पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब सी.आई.ए. स्टाफ होशियारपुर की पुलिस पार्टी ने चैकिंग दौरान इलाका थाना चब्बेवाल के गांव सिंहपुर से 2 व्यक्तियों लक्की सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी खडक़ मंगोली ओल्ड पंचकूला स्टेट हरियाना तथा गुरमीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी मोहल्ला फतेहगंज डवीजन न. 3 लुधियाना को ट्रक न. सी.एच.-01-ए.टी.-9971 से 500 पेटी अवैध शराब सहित काबू किया है।

जिसमें अलग अलग कंपनियों की शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए ट्रक पर नकली नम्बर प्लेट लगाई हुई थी। थाना चब्बेवाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here