जिला स्तरीय शब्द गायन मुकाबले में सरकारी स्कूल जहूरा ने हासिल किया प्रथम स्थान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। शिक्षा विभाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी होशियारपुर मोहन सिंह लेहल के दिशा निर्देशों अधीन श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में क्लस्टर स्तरीय भाषण, शब्द गायन तथा शब्द अर्थ मुकाबले करवाए गए। प्रिंसिपल राजेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित मुकाबलों में क्लस्टर से संबंधित 20 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements

इस दौरान आयोजित शब्द अर्थ मुकाबलों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल का गुरकीरत सिंह प्रथम स्थान पर रहा जबकि गुरदास दुसरे व चंदूराम तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह शब्द गायन मुकाबलों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जहूरा के मनप्रीत सिंह, सिमरन सिंह व अमृत सिंह की टीम प्रथम स्थान पर रही। सरकारी हाई स्कूल टाहली के पिंदरपाल सिंह पहले, सुखप्रीत सिंह दुसरे व टांडा स्कूल के अमरजीत सिंह तथा हरजोत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। भाषण मुकाबलों में टांडा स्कूल का गुरकीर्तन सिंह प्रथम, बस्सी जलाल स्कूल की राजविंदर कौर दुसरे तथा जसप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहे।

स्कूल प्रबंधकों ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस मौके सुनीत अरोड़ा, प्रवीन सैनी, इंदरजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, हरविंदर ओहड़पुरी, विपुल मुल्तानी, दलजीत सिंह, बिक्रम सिंह, जगजीत कौर, राजदीप कौर, नरिंदर कुमार, अनिल कुमार, गुरदेव कौर, नीलम बाला, बलजिंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here