चौहाल स्कूल में गांधी जयंती पर बच्चों की हुई अलग-अलग प्रतियोगिताएं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस मौके पर करवाई गई पेंटिंग प्रतियोगिता में नौवीं क्लास की खुशी पहले, आठवीं कक्षा का मनीष दूसरे तथा नवमी कक्षा का सतनाम सिंह तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह डांस कंपटीशन में भावना की टीम पहले ब प्रतीक्षा की टीम दूसरे स्थान पर रही। गायन प्रतियोगिता में मोनिका पहले स्थान पर रही तथा स्किट में मनप्रीत, सोनिया, दानिश, मनीष तथा हरप्रीत की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

इसी तरह ऊर्जा बचाने की प्रतियोगिता में मनीष, माधुरी, वंशिका, अक्षिता, पूनम, समीक्षा, रिधिमा, सिमर, दलजीत, बबीता, भरत, जसमीन आदि ने शानदार पेंटिंग बनाकर बच्चों को ऊर्जा बचाने के लिए प्रेरित किया। इस सारी प्रतियोगिताओं का संचालन जगदीप कौर, रजनीश डडवाल तथा पुलकित शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल इंदिरा रानी, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, पूनम विरदी, लवजिंदर सिंह ने कहा कि आज देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दुनिया को दिखाया कि अहिंसा के बल पर बड़ी से बड़ी ताकत को पराजित किया जा सकता है। उन्होंने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आज के बच्चों को अपना सारा ध्यान पढ़ाई के साथ साथ समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने की तरफ लगाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here