नवरात्रों के उपलक्ष्य में शिव मंदिर कच्चे क्वार्टर में श्रीरामायण पाठ शुरु, नवमीं को डाला जाएगा पाठ का भोग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री शिव मंदिर कच्चे क्वार्टर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह व उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा मोहल्ला निवासियों द्वारा पूजन करवाया गया और श्री रामायण जी का पाठ प्रारंभ करवाया गया।

Advertisements

इस मौके पर सभी को नवरात्रों की बधाई देते हुए बताया कि नवमां वाले दिन श्री रामायण पाठ को विश्राम दिया जाएगा तथा पाठ का भोग डालने उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि इन नवरात्रों का श्री सनातन धर्म में विशेष महत्व है तथा इनके पूर्ण होने पर दशमी को दशहरा मनाया जाता है, जोकि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर पंडित राम किशन ने मंत्रोच्चारण करके पूजा अर्चना की और कलश स्थापित करवाया। इस मौके पर जतिंदर ठाकुर, मंजू ठाकुर, राजू कटारिया, मीना ठाकुर, सरोज ठाकुर, सुरिंदर कुमार, सुशमा ठाकुर, बिमला ठाकुर, बीरो ठाकुर, दर्शना देवी, रतनो ठाकुर, गीता रानी, बीना रानी सहित अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here