गांव साहरी में श्री गुरु नानक देव जी वैल्फेयर सोसायटी अत्तोवाल ने करवाया महान कीर्तन दरबार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। धन-धन पूर्ण ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा सत्तपाल सिंह जी साहरी वालों की अपार कृपा से पहला महान कीर्तन दरबार और संत समागम डेरा संत बाबा दलीप सिंह जी साहरी में श्री गुरू नानक देव जी पब्लिक वैल्फेयर सोसायटी अत्तोवाल की तरफ से समूह संगतों के सहयोग के साथ बहुत श्रद्धा और उत्साह के साथ करवाया गया। सोसायटी के प्रधान चंदन कमल की देख-रेख में करवाए इस समागम दौरान संत बाबा दिलावर सिंह ब्रह्म जी जब्बड़, संत बाबा इंद्रदास जी मेघोवाल, महंत प्रितपाल सिंह जी मिट्ठा टिवाणा, संत बलबीर सिंह जी टिब्बा साहिब, संत बाबा रणजीत सिंह जी डगाना आदि सहित देश विदेश और संत महापुरुषों ने विशेष तौर पर हाजिरी लगाई और संगतों को अपने पवित्र प्रवचनों के साथ निहाल किया।

Advertisements

इसके इलावा मीरी-पीरी खालसा जत्था यमुना नगर, संत अमरीक सिंह जी पुड़ैण वाले, बाबा जोगा सिंह जी रामू थियाड़ा, भाई मलकीत सिंह जी खानपुर थियाड़ा, अमृतपाल-सिमरनपाल आदि कीर्तनी जत्थों ने कथा कीर्तन के द्वारा संगतों को गुरू इतिहास और गुरबाणी के साथ जोड़ा तथा श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके संत बाबा सतपाल सिंह साहरी वालों ने जुड़ी संगतों को संबोधन करते कहा कि हमें सभी को श्री गुरु नानक देव जी के दिए उपदेश की पालना करनी चाहिए और काम करना, बांट छकने में विश्वास रखना चाहिए। इस मौके संगतों के लिए गुरू का अटूट लंगर भी बांटा गया। गौरतलब है कि सोसायटी की तरफ से ओर बहुत सी सेवाओं जैसे कि गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, बेसहारा बुजुर्गों का मैडिकली इलाज, लड़कियों के विवाह के लिए सहायता और गरीब परिवारों के लिए हर तरह की माली सहायता भी समूह संगतों के सहयोग के साथ की जाती है।

समागम दौरान रागी जत्थों , गणमान्यों को बाबा जी की तरफ से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। समागम के अंत में प्रधान चंदन कमल ने सभी इलाका निवासियों और देश -विदेश में बैठी संगतों का तह दिल से धन्यवाद किया। इस मौके महिंदर सिंह साहरी, समीर कंवर, सोहन सिंह नंबरदार, डा. गुरपाल सिंह, बलदेव सिंह, पम्मा काहरी, सन्दीप मिंटू, दीपी साहरी, सुखविंदर मल्ली, नरिंदर सिंह, सतविंदर सिंह, वरिंदरजीत सिंह, मनजिंदरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरजोत सिंह, सतनाम सिंह आदि संगतें उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here