जेजों की बावड़ी में 6 से 12 नवंबर तक होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आयोजक श्री सन्तोष धर्मपाल सेवा समिति मथुरा वृंदावन की तरफ से 6 नवंबर से 12 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए प्रबंधकों ने बताया कि रोजाना सायं 3 से 6 बजे तक कम्यूनिटी हॉल नजदीप जेजों की बावड़ी में भागवत कथा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को दोपहर 1 बजे कलश यात्रा निकालने के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को तुलसी विवाह, 9 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मउत्सव, 10 नवंबर को श्री गोवर्धन पूजा, 11 को रुक्मणी मंगल और 12 नवंबर को सुदामा चरित्र का वर्णन किया जाएगा। इस मौके पर कथा व्यास आचार्य स्वामी मनमोहन दास जी पंजाबी बाबा प्रचारक वी.एच.पी. फरीदाबाद हरियाणा अपने मुखारविंद से कथा का उच्चारण करेंगे तथा अशोक लखोतरा हरदोखानपुर वाले अपने भजन गायन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

इस अवसर पर महंत प्रितपाल सिंह जी गुरूद्वारा मिट्ठा टिवाणा वाले, कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला एवं मेयर शिव सूद विशेष तौर पर उपस्थित होंगे। समस्त भवानी नगर निवासियों एवं सुखियाबाद निवासियों ने अपील की कि तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करके भगवन कृपा प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here