श्री वैष्णों धाम मंदिर में आंवला नवमीं पर्व मौके करवाया गया धार्मिक कार्यक्रम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री वैष्णों धाम मंदिर में आंवला नवमीं पर्व भारी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्याओं में महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान माता वैष्णों धाम मंदिर में आंवला नवमीं के अवसर पर एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आंवला नवमीं की कथा करने उपरांत पूजा की गई।

Advertisements

कथा में बताया गया कि काॢतक माह में भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा आंवला के वृक्ष के समक्ष होती है क्योंकि इस वृक्ष में विष्णु जी साक्षात विराजमान रहते हैं। काॢतक माह की नवमीं तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। इसके साथ-साथ पूॢणमा के दिन भी आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन करना भी शुभ माना जाता है।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी शाम लाल, महिंदर पाल गुप्ता, विजय कश्यप, अश्विनी छोटा, राकेश शर्मा के अतिरिक्त सीमा, सुमित्रा, आंचल, सपना, निधि, दीक्षा, रिहान, विधि कपूर, सरगम कपूर, ममता मल्होत्रा, पूनम कपूर, निति कपूर, रजनी कपूर, मीनाक्षी कपूर, मधू बाहरी, परीक्षा कपूर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here