विधायक रजनीश कुमार बब्बी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदायगी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के विधायक रजनीश कुमार बब्बी का आज सुबह देहांत हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे व उन्होंने मंगवार सुबह 3:30 बजे पी.जी.आई. चंडीगढ़ में आखरी सांस ली। 59 वर्षीय रजनीश कुमार बब्बी का अंतिम संस्कार मुकेरियां में सरकारी सम्मान के साथ किया गया और इस दुख की घड़ी में जहां कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत व सुंदर शाम अरोड़ा ने परिवार के साथ संवेदना प्रकट की, वहीं श्री बब्बी को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर विधायक संगत सिंह गिलजियां, विधायक पवन आदिया, विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल, विधायक अरु ण डोगरा, जिलाधीश ईशा कालिया, एस.एस.पी. गौरव गर्ग मौजूद थे।

Advertisements

-कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत व सुंदर शाम अरोड़ा सहित पहुंची अहम शख्सियतें

वन मंत्री, पंजाब श्री साधु सिंह धर्मसोत ने श्रद्धांजलि भेंट करने के बाद कहा कि पूर्व वित्त मंत्री स्व. केवल कृष्ण ने जहां पूरी जिंदगी पंजाब की सेवा की, वहीं उनके सुपुत्र स्व. रजनीश कुमार बब्बी ने भी सख्त मेहनत से जनता की सेवा की। उन्होंने कहा कि श्री बब्बी की मौत परिवार,कांग्रेस पार्टी, पंजाब सरकार व इलाका वासियों के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने कहा कि डा. केवल कृष्ण ने आतंकवाद का डटकर सामना किया है व श्री बब्बी ने भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए पूरी जिंदगी जन पक्षीय राजनीति व जनता की सेवा को समर्पित की। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब सरकार व अपनी तरफ से परिवार के दुख में शरीक होने के लिए आए हैं। उन्होंने अरदास करते हुए परमात्मा परिवार को इस दुख की घड़ी में बाहर निकालने के लिए शक्ति दे व दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे।

– रजनीश बब्बी का निधन परिवार सहित पंजाब सरकार के लिए अपूर्णनीय क्षति: धर्मसोत

उद्योग व वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक मेहनती विधायक गंवा लिया है। उन्होंने कहा कि श्री बब्बी 2012 व 2017 में लगातार दो बार विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां से विधायक बने, जिससे साबित होता है कि वे इलाके के हरमन प्यारे नेता थे। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पंजाब सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। वर्णनीय है कि रजनीश कुमार बब्बी अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी इंदू कौंडल, दो बेटों व एक बेटी को छोड़ गए हैं।


इस मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल व अरु णेश शाकर, ए.डी.सी(सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन, एस.डी.एम. मुकेरियां आदित्य उप्पल व अमित सरीन, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम जालंधर हरचरण सिंह, एडवोकेट राकेश मरवाहा के अलावा अलग-अलग राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी श्री बब्बी के संस्कार में शामिल होकर अंतिम विदायगी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here