राजनीतिक तबदीली के लिए निगाहें बिछाए पंजाब को आपके समर्थन का इंतजार: परमजीत सचदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के अलग-अलग इलाकों में बैठकों दौरान संबोधित करते हुए आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने पूछा तथा अपील की कि अगर आप पंजाब की नशों में तड़पती जवानी को बचाने के लिए तड़पते हो? अगर आप खालसा पंथ की परंपराओं को दीमक लगने से रोकना चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी की सरकार लाएं। सचदेवा ने लोगों को पूछा कि अगर आप कांग्रेस. अकाली तथा भाजपा के गैंगस्टरों ने बहन-बेटियों का घरों से निकलना मुहाल किया है को रोकना चाहते हैं, अगर चढ़ती कला की निशानी किसान को खुदकुशियों से रोकना चाहते हैं तो पंजाब की राजनीति ेमं तबदीली लेकर आने जरुरी है और तरसती हुई आंखों से पंजाब आपकी तरफ देख रहा है।
इस दौरान परमजीत सचदेवा ने कहा कि अगर आप अकाली-भाजपा और कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं, अगर आप सरकारी जायदादों के मुफ्त के भाव विक्री की लूट को रोकना चाहते हैं तथा शराब, रेता, बजरी व मीडिया पर हाक्मों के कब्जों से मुक्ति चाहते हैं पंजाबियों के माथे पर पड़ी उदासी की जगह रौनक लाना चाहते हैं तो फिर वक्त आ गया है कि आप आपना एक-एक कीमती वोट ‘आप’ के हक में डालकर पंजाब की चाबी ईमानदार पार्टी के हाथ दो।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here