राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने रचा देश का इतिहास: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। दशकों पुराने चले आ रहे बहुचर्चित अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों का ध्यान रखते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। जोकि स्वागत योग्य है। उक्त विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने जिला भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे।

Advertisements

श्री सूद ने कहा कि इस फैसले में दोनों पक्षों की भावनाओं का सम्मान किया गया है तथा अब हमारा यह फर्ज बनता है कि हम माननीय अदालत के फैसले को मानते हुए हर हाल में आपसी भाईचारा और सदभाव बनाए रखें।

तीक्ष्ण सूद ने कहा कि आज देश के सैंकड़ों साल पुराने विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला देकर देश के हर वर्ग को इंसाफ दिया है, जिससे हिन्दू-मुस्लिम एकता को और बल मिलेगा।

इस मौके पर डा. दिलबाग राय, उपाध्यक्ष पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, संजीव दुआ, आर.पी.धीर, कृष्ण अरोड़ा, कुलवंत कौर, मीनू सेठी, सविता सूद, गुरप्रीत कौर, नरिंदर कौर, मंजू सैनी, त्रिशला शर्मा, मीना मखीजा, उषा भल्ला, अश्वनी गैंद, अशोक शोकी, संजू अरोड़ा, अनिल हंस, चिंटू हंस, कर्मवीर बाली, डा. राजन बांसल, विजय ठाकुर, रामदेव यादव, अमित आंगरा, शरद सूद, डा. राम इकबाल, हरिकृष्ण धामी, सतपाल गोयल, आर.के.कोहली, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here