जूनियर असिस्टेंट, जीआरएस व जे.ई.ई रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। उपजिला कालाकोट के महोगला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से जुड़े बीडीओ कार्यालय महोगला में कार्यरत जूनियर असिस्टेंट, जीआरएस व जेईई को रिश्वत लेते हुए सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता आंचल सिंह संबंधित विभाग के तीनों कर्मचारियों के संपर्क में था और पिछले काफी समय से मनरेगा कार्य होने पर भी संबोधित विभाग की लापरवाही के चलते रुपये जारी नहीं किए जा रहे थे। शिकायतकर्ता काफी परेशान था और उसने सीबीआई से संपर्क किया और अंचल ने पूरे मामले की जानकारी दी। अंचल से इन तीनों कर्मचारियों जिसमे जेईई संदीप सिंह ने चालीस हजार, ग्राम सेवक मुश्ताक अहमद ने 20 हजार व जूनियर असिस्टेंट अशोक कुमार ने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। अंचल ने अशोक कुमार को जैसे ही बीस हजार रुपए दिए तो सीबीआई टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

Advertisements

सीबीआई ने जूनियर असिस्टेंट, जीआरएस व जेईई को गिरफ्तार कर लिया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि तीनों कर्मचारी मनरेगा के रुपये जारी नहीं कर रहे थे, गरीब लोगों को मेहनत की कमाई देनी थी। इसीलिए कार्यलय के चक्कर लगा लगा कर तंग हो गया और कर्मचारी कहते कि पहले 80 हजार रुपए दो फिर मनरेगा की पेमेंट करेंगे। तीनों आरोपियों को सीबीआई जांच पड़ताल के लिए जम्मू ले गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here