117वें महोत्सव में सच्चाई का मार्ग प्रशस्त करके प्रभु चरणों से जोड़ रहे विद्वान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। प्रधान प्रदीप कुमार व सैक्ट्री चैतन्य वात्सयायन की अगुवाई में आर्य समाज का 117वां वार्षिक महोत्सव आर्य समाज मंदिर होशियारपुर में उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर रोजाना दैनिक यज्ञ में आमंत्रित यजमान दम्पती प्रात: 9 से 10 बजे तक हवन यज्ञ में आहूती डालते हैं। इसी प्रकार आज प्रात: के यज्ञ में वीरेन्द्र कुमार नंदा ने मुख्य यजमान के रूप में शामिल होकर हवन में आहूती डाली। इस मौके पर उपस्थित विद्वानों ने मंत्रोच्चारण किया तथा संकीर्तन किया।

Advertisements

उन्होंने हवन यज्ञ के माध्यम से सभी के मंगल की कामना की तथा सच्चाई का रास्ता अपनाकर सदैव दूसरों की सेवा करने में समर्पित रहने का आह्वान किया। इस उपरांत आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने भजन प्रस्तुत किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि 16 नवंबर दिन शनिवार को प्रात: 9 बजे हवन-यज्ञ उपरांत ध्वजारोहण किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस अवसर पर प्रधान प्रदीप कुमार, चैतन्य वात्सयायन के अलावा पंडित शिव प्रसाद, चमेल चंद शर्मा, अश्विनी कुमार शर्मा, प्रिंसिपल डी.के. शर्मा, रिटायर्ड प्रिंसिपल शिवपाल, आचार्य भद्रसेन, मास्टर. बंसी लाल, अतुल चौधरी आदि सहित बड़ी संख्या में स्कूल छात्राएं, स्टाफ एवं श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here