डोगर सूद जठेरों के मेले में धन्वंतरि वैद्य मंडल ने लगाया आयुर्वेद मैडीकल कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब की तरफ से डोगर सूद जठेरों के मेले पर गांव अम्वोटा में जठेरों के स्थान पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रधान सुमन सूद की प्रधानगी में लगाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए सुमन सूद ने बताया कि हजारों सूदों की आस्था के केंद्र इस स्थान पर आ कर जनता की सेवा करके मन को जो शांति मिलती है उसे शब्दों में बयान नही किया जा सकता। उन्होंने शिविर लगवाने में दिए गए सहयोग के लिए पूर्व पार्षद बजिंदर पाल सूद का आभार व्यक्त किया। बाजिंदर पाल सूद ने कहा कि जठेरों के मेले में पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ के साथ-साथ दिल्ली से भी डोगर सूद भाग लेते हैं। इससे बिरादरी को लोगों के बारे में जानने का मौका मिलता है। शिविर के दौरान 377 लोगों की जांच करके उन्हे दवाई दी गई। इस मौके पर रविंदर कुमार, इकबाल सिंह, इंद्रजीत कौर, चारु वालिया, हरजीत कुमार, हरदेवल सिंह, विक्रम सूद व हरविंदर कुमार , मनीश सूद भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here