550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सिल्वर ओक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कंपलेक्स का हुआ उद्घाटन

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शाहबाजपुर (टांडा)में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित बनाए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कंपलेक्स के उद्घाटन के अवसर पर संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू की देख-रेख में गुरमत समागम करवाया गया। संत महापुरुषों की मौजूदगी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद लेकर मुख्य मेहमानों मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह की गिलजियां व विधायक जालंधर कैंट पदम परगट सिंह ने धार्मिक समागम के उपरांत स्पोट्र्स कंपलेक्स का उद्घाटन किया।

Advertisements

इस अवसर पर जिलाधीश ईशा कालिया, जिला पुलिस मुखी गौरव गर्ग भी मौजूद थे। नए कंपलेक्स के उद्घाटन के दौरान करवाए गए गुरमत समागम में जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह जी, ज्ञानी रणजीत सिंह जी गोहरे मसकीन जत्थेदार पटना साहिब, बाबा जगतार सिंह जी कारसेवा वाले, संत बाबा गुरदयाल सिंह टांडे वाले, भाई बलविंदर सिंह रंगीला, भाई लखविंदर सिंह चंडीगढ़ वाले, भाई ओंकार सिंह उना वाले, भाई हरभजन सिंह सोतला, भाई भगवान सिंह जौहल, बाबा मक्खन सिंह दरिया वाले, भाई गुरप्रीत सिंह नयामियां ने आई हुई संगत को सिख इतिहास व गुरबाणी कीर्तन से जोड़ते हुए गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने की प्रेरणा की। इस दौरान स्पोट्र्स कंपलेक्स का उद्घाटन करने व मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए मुख्य मेहमान मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार संगत सिंह गिलजियां व विधायक पदम परगट सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाने के लिए स्कूल की प्रशंसा की।

इस दौरान लगाए गए निशुल्क चिकित्सा कैंप में कैंसर सोसायटी, रंगी राम अस्पताल जाजा, सरकारी अस्पताल टांडा की टीम ने एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह व डॉ .लवप्रीत सिंह पाब्ला की अगुवाई में लोगों का निशुल्क निरीक्षण करते हुए दवाएं दी और दिमागी टैस्ट, खून के टैस्ट, हड्डियों के टैस्ट और अन्य टैस्ट निशुल्क किए।

समागम के दौरान उप चेयरपर्सन कमलेश कौर, लखविंदर सिंह लक्खी, जवाहर लाल खुराना, अरविंदर सिंह रसूलपुर, मनजीत सिंह दसूहा, डॉक्टर जसविंदर सिंह खुण खुण, बीबी सुखदेव कौर सल्लां, एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, प्रधान हरि कृष्ण सैनी, रविंदर पाल सिंह गोरा, गुरनाम सिंह शाहबाजपुर, चेयरमैन जरनैल जाजा, समिति सदस्य सुखविंदर जीत सिंह झावर, मनी शाहबाजपुर, हरदीप साबी, हरमीत औलख, सरबजोत सिंह साबी, भाई जगदीप सिंह, महंत मुरलीधर दास, एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह व डा. लवप्रीत सिंह पाब्लागुरसेवक मार्शल, राकेश शर्मा, मनीषा संगर, रंजीत सैनी, राकेश बिट्टू, एस.पी. परमिंदर सिंह, डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल, हरदीप गिल, मनजीत सिंह खालसा, तरनजीत, तरण सैनी, राजवीर कौर, जसवीर सिंह, विक्रमजीत सिंह, संजीव शर्मा, गुरदेव सिंह करतार सिंह, अजीत सिंह, पंडित देव शर्मा व स्कूल स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here