रोटरी क्लब मेन ने रेलवे मंडी स्कूल के 15 अध्यापकों को राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार से नवाजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (कन्या) रेलवे मंडी होशियारपुर में प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी क्लब होशियारपुर(मेन) से प्रधान वरिंदर चोपड़ा, पूर्व प्रधान रजिंदर मोदगिल, पूर्व प्रधान योगेश चंद्र एवं डिप्टी डी.ई.ओ सुखविंदर सिंह भी विशेष रूप से शामिल हुए। यह समारोह रोटरी इंटरनैशनल जिला 3070 के दिशा निर्देशानुसार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे अध्यापकों को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार देने के लिए किया गया। रोटरी क्लब की तरफ से रेलवे मंडी स्कूल के 15 अध्यापकों को राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार (आवार्ड) से नवाजा गया।

Advertisements

जिनमें सुनील शर्मा, बलदेव सिंह, अपराजिता कपूर, रविंदर कौर, जसपाल सिंह, बलदेव सिंह, रजिंदर कौर, हरभजन कौर, नीलम शर्मा, सीमा शर्मा, जोगिंदर कौर, शीला, संजीव अरोड़ा, सुमन बाला, सुनीता चौधरी, जसपाल सिंह आदि थे। इस अवसर पर प्रधान वरिंदर चोपड़ा ने कहा कि भारत में शिक्षकों की पूजा करने की परंपरा काफी लंबे समय से चलती आ रही है। वैदिक काल में छात्रों को शिक्षक के घर पर ही पढ़ाया जाता था, जहां खाली समय में छात्र शिक्षकों की सेवा करते थे इसे गुरुकुल कहा जाता था जोकि नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था थी, लेकिन इस समय में शिक्षा व्यवस्था में खर्चा होता है परंतु फिर भी अध्यापक तन,मन व धन से अपनी योगदान रूपी आहूति डालते रहते हैं जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान रजिंदर मोदगिल ने कहा कि शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा सरकारी स्कूलों में आधुनिक टैक्नलॉजी के साथ प्राईवेट स्कूलों के स्तर से ऊपर लगन और मेहनत के साथ अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था की गई है जोकि सराहनीय है। रेलवे मंडी स्कूल के अध्यापकों द्वारा छात्रों को बौद्धिक रूप से अधिक से अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाया जाता है। जिसमें स्कूल प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा व मेहनती स्टॉफ का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऐसे अध्यापकों का जिनका राष्ट्रीय निर्माण में योगदान होता है उन्हें विशेष सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करती है।

इस मौके पर डिप्टी डी.ई.ओ. सुखविंदर सिंह व प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा ने संबोधित करते हुए रोटरी क्लब (मेन) का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान वरिंदर चोपड़ा, पूर्व प्रधान रजिंदर मोदगिल, पूर्व प्रधान योगेश चेंद्र, जगमीत सिंह सेठी, रछपाल सिंह, फादर इबराहिम तथा स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here