पंजाब सरकार के नेतृत्व में हर क्षेत्र का होगा विकास: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश को हर पक्ष से मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी के चलते प्रदेश में बीते ढाई सालों के दौरान हर क्षेत्र में तरक्की हुई है, जिसका की प्रदेश को जनता को सीधा लाभ पहुंचा है। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने थाना सदर चौक के बस क्यू शैल्टर का उद्घाटन करते हुए रखे।

Advertisements

– कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने किया सदर थाना चौक के बस क्यू शैल्टर का उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि इसी कड़ी में शहर के अलग-अलग स्थानों पर बस क्यू शैल्टर आम जनता के लिए बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में उन स्थानों पर 14 बस क्यू शैलटर बनाए जा रहे हैं, जहां यात्री बसों का इंतजार करते हैं। ताकि उन्हें धूप या बारिश के दौरान किसी तरह की दिक्कता का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि आधुनिक ढंग से बनाए गए यह शैल्टर इस हिसाब से डिजाइन किए गए हैं ताकि लोग आराम से वहां बैठकर अपनी बस का इंतजार कर सकें। उन्होंने कहा कि इन बस क्यू शैल्टरों के बनने से आम जनता को फायदा होगा।

– कहा, सरकार की योजनाओं का जनता को मिल रहा है पूरा लाभ

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के बनने के बाद प्रदेश में बने सकारात्मक माहौल के चलते पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। मुख्यमंत्री के सुयोग्य नेतृत्व स्वरूप पंजाब में उद्योगों के विकास की नीति और व्यापार को सुविधा प्रदान करने में हुए बड़े सुधारों स्वरूप यह निवेश संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह यकीनी बनाया है कि पंजाब के सभी उद्योगों को 24 घंटे बिजली सप्लाई उपलब्ध करवाई जाए।

इस मौके पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, पार्षद बलविंदर कुमार बिंदी, अशोक शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, गुलशन राय, गुरदीप कटोच, अशोक मेहरा, प्रतीक अरोड़ा, गुरमीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here