पानी बचाओ-पंजाब बचाओ के बैनर तले दिया जा रहा धरना संपन्न, जारी रहेगा जागरुकता अभियान: वीर प्रतार राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफल गुरू भारत परंपरा की तरफ से पानी बचाओ-पंजाब बचाओ बैनर तले कोका कोला फैक्ट्री के खिलाफ दिया जा रहा धरना आज समाप्त कर दिया गया है तथा अब भविष्य में समय-समय पर जनता के सहयोग से धरने एवं रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। लेकिन लगातार दिया जा रहा धरना समाप्त कर दिया गया है। यह जानकारी धरना मुखी वीर प्रताप राणा ने धरना समाप्ति की घोषणा करते हुए दी। राणा ने कहा कि पानी बचाओ-पंजाब बचाओ के बैनर तले पिछले लंबे समय से लगातार धरना जारी था तथा इस दौरान उन्हें पुलिस व प्रशासन की धक्केशाही का भी शिकार होना पड़ा। यह संघर्ष पंजाब एवं पंजाबियत की रक्षा के लिए दिया जा रहा था, लेकिन अधिकतर लोगों की तरफ से इसमें सहयोग न किए जाने के चलते धरना देने वाले लोगों की सहमति से ही धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब भविष्य में वे गांव-गांव एवं कस्बों में जाकर लोगों को जागरुक करने का क्रम जारी रखेंगे तथा पानी बचाओ-पंजाब बचाओ का उनका आंदोलन जारी रहेगा। राणा ने कहा कि अफसोस की बात है कि कुछ लोग निजी स्वार्थों के चलते होशियारपुर वासियों को पूंजीपतियों के आधीन कर देने की जो सोची समझी साजिश रच रहे हैं उसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन जागरण के बिना कोई भी संघर्ष या आंदोलन कामयाब नहीं माना जाता तथा इस गंभीर मुद्दे पर हम सभी को एकजुट होकर पानी एवं धरती की रक्षा के लिए सडक़ों पर उतरना ही होगा तथा उन्हें विश्वास है कि यह दिन जल्द ही आएगा जब सभी पानी जिसे जीवन कहते हैं को बचाने के लिए सभी जागरुक हो जाएंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here