परीक्षा केंद्रों के आसपास पांच या अधिक व्यक्तियों के जमा होने पर रोक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिनांक 29 अप्रैल 2023, शनिवार को होशियारपुर जिले के विभिन्न 12 केंद्रों में हो रही है। इसे देखते हुए जिला मैजिस्ट्रेट होशियारपुर कोमल मित्तल ने 29 अप्रैल 2023 को दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (अधिनियम संख्या 2 सन् 1974) की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला होशियारपुर की सीमा के भीतर संबंधित परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।

Advertisements

चयन परीक्षा वाले 12 शिक्षण संस्थानों में 29 अप्रैल को अवकाश रहेगा

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिक्षण संस्थानों में 29 अप्रैल 2023 को एक दिन का अवकाश भी घोषित किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटा घर होशियारपुर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खवास पुरहीरां, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुंगा, दुआबा पब्लिक स्कूल दोलहरों, दुआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल,  गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा उड़मड़ (लड़के), लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा, दशमेश पब्लिक स्कूल चक अल्लाह बख्श, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाजीपुर और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) तलवाड़ा सेक्टर-3 शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here