बी.एड. कॉलेज में चार दिवसीय क्षेत्रीय युवा और विरासती मेले-2023 का शानदार शुभारम्भ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार तथा सचिव डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले चार दिवसीय पंजाब विश्वविद्यालय क्षेत्रीय युवा और विरासती मेले-2023 प्रोफेशनल ज़ोन-ए का धूमधाम से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन तथा पूर्व केन्द्रिय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने सभी गणमान्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया तथा विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया I

Advertisements

मुख्य अतिथि विजय सांपला ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति के साथ जोड़े रखने में सहायक सिद्ध होते हैं तथा साथ ही उनके भीतर आत्मविश्वास तथा नेतृत्व की भावना का विकास करते हैं I प्रधान डॉ. अनूप कुमार ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में युवा और विरासती मेलों का अपना विशेष योगदान रहता है I साथ ही उन्होंने इस मेले का आयोजन करने के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल तथा स्टाफ की सराहना की।
कार्यक्रम के दूसरे सैशन का शुभारम्भ होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के बढ़िया प्रदर्शन के लिए कॉलेज की सराहना की तथा कहा कि कॉलेज ने छात्रों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए उचित मंच प्रदान किया हैI यूथ वेलफेयर के डायरेक्टर रोहित शर्मा ने सभी प्रतिभागी टीमों तथा उनके छात्रों को शुभकामनाएं दीं I सोशल एक्टिविस्ट और रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. अजय बग्गा ने इस अवसर पर सभी विजयी रहे छात्रों के कॉलेजों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी I

इस अवसर पर लगभग 15 कॉलेजों से आए प्रतिभागियों ने शब्द, गज़ल,लोकगीत, समूह गान,इंस्टूमेंटल म्यूजिक में परकशन व नॉन परकशन,प्रश्नोत्तरी ,कविता ,कहानी व निबंध में रचनात्मक लेखन ,हिंदी ,अंग्रेजी व पंजाबी भाषा में सुन्दर लेखन जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया I

विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे –
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़
बी.सी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, लुधियाना
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़
सुन्दर लिखाई ( हिंदी )
डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, होशियारपुर की नवदीप कौर
बी.सी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, लुधियाना की इशिका
ए.एस.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, लुधियाना की गगनदीप कौर

सुन्दर लिखाई ( पंजाबी )
डिप्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ,टांडा की प्रियंका
देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़ की रुपिंदर कौर
ए.एस.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, लुधियाना की हरिंदर कौर
सुन्दर लिखाई (अंग्रेज़ी )
ए.एस.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, लुधियाना की कमलप्रीत कौर
देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़ की सेजल
साईं कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन,सरदुल्लापुर की जसप्रीत कौर
शास्त्रीय संगीत
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़
रयात कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, होशियारपुर
डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, होशियारपुर
शब्द गायन
देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़
ग्रुप भजन
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़
बी.सी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, लुधियाना
डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, होशियारपुर
ग्रुप भजन ( व्यक्तिगत इनाम )
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़ की सुगन्धि
बी.सी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, लुधियाना की गार्गी त्रिपाठी
डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, होशियारपुर की दिवांशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here