शिवम आप्टिकल ने गांव चक्क साधू में लगाया आंखों का जांच कैंप, 150 मरीजों की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ऊना रोड पर स्थित शिवम आप्टीकल्स की तरफ से गांव चक्क साधू में आंखों की जांच की कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ सरपंच हरजिंदर कौर व उनके पति पूर्व सरपुंच राज कुमार ने किया। इस मौके पर सरपंच हरजिंदर कौर एवं पूर्व सरपंच राज कुमार ने कहा कि शिवम आप्टिकल की तरफ से गांव में कैंप का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि गांव में ऐसे कैंपों का उन लोगों को बहुत लाभ मिलता है, जो किसी कारणवश डाक्टर से परामर्श नहीं कर पाते व दवाई या ऐनक से वंचित रह जाते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस कैंप के साथ ही आयुषमान व पासपोर्ट आदि बनाने की सुविधा का भी प्रबंध किया गया है ताकि लोग इनका लाभ ले सकें। इस अवसर पर विशेष तौर से पहुंची डा. लविज़ा जमवाल व उनकी टीम ने करीब 150 मरीजों के आंखों की जांच की और शिवम आप्टिकल की तरफ से चश्में भी भेंट किए गए। इस मौके पर शिवम आप्टिकल के एम.डी. दीपक सभ्रवाल ने बताया कि कंडी इलाके में बहुत सारे लोग नजऱ से संबंधित बीमारी को अकसर ही नजऱअंदाज कर देते हैं, जिस कारण उन्हें नजऱ की समस्या पैदा हो जाती है। शिवम आप्टिकल की तरफ से यह छोटा प्रयास करके लोगों को गांव में ही यह सेवा प्रदान करने की कोशिश की गई है तथा गांव निवासियों का उन्हें काफी सहयोग मिला है। जिसके लिए वह गांव के सरपंच व गांव निवासियों के आभारी हैं। इस अवसर पर कुलदीप अग्निहोत्री, मनवीर सिंह व बलविंदर कुमार आदि ने भी अपनी सेवाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here