सी.ए.ए. के समर्थन में विभिन्न संस्थाएं सोमवार को निकालेंगी जागरुकता रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.ए.ए. (सिटीजन अमैंडमैंट एक्ट) के समर्थन में शहर की विभिन्न संस्थाओं की तरफ से 23 दिसंबर दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे गंजा स्कूल, बहादुरपुर के समीप से रैली निकाली जा रही है। इस संबंधी आयोजित हुई बैठक की अगुवाई श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह व युवा नेता जिंदू सैनी ने की। इस मौके पर मौजूद अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एकजुटता एवं एक स्वर से कहा कि सी.ए.ए. न केवल देश हित में है बल्कि यह हमारे पड़ोसी देशों में बसे हिन्दू, सिख, जैन, बुद्ध एवं पारसी आदि अल्पसंख्यकों के बेहतर भविष्य की आशा की किरण बनकर कानून के रुप में ढला है।

Advertisements

समर्थन में निकाले जाने वाली रैली की तैयारियों को लेकर संगठन सदस्यों ने की बैठक

इस अवसर पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद, पार्षद निपुण शर्मा, अश्विनी ठाकुर जंगली, वीर प्रताप राणा, अमित आंगरा, राजा सैनी, विपुल वालिया, शाम विग, गौरव गुप्ता आदि ने कहा कि जो लोग इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं उन्होंने इसे न तो समझने का प्रयास किया है और न ही वे यह चाहते हैं कि कोई दूसरा इसकी सच्चाई से वाकिफ हो। उन्होंने कहा कि देश के भीतर बैठी देश द्रोही ताकतों द्वारा गुमराह किए जाने से कई जगहों पर हालात बेकाबू होना देश हित में नहीं है तथा ऐसी देश विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हम सभी को घरों से निकलकर इस एक्ट के समर्थन में खड़े होना चाहिए। ठाकुर लक्की सिंह एवं जिंदू सैनी ने बताया कि होशियारपुर में समस्त संस्थाएं एकजुट हैं और एक्ट के समर्थन में सोमवार को रैली निकालने का फैसला लिया गया है ताकि लोग इसके प्रति जागरुक हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here