अवैध माईनिंग करने वाला चालक शमशेर काबू, ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गंधुवाल इलाके में ब्यास दरिया से नाजायज़ तरीके से रेत की निकासी करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ टांडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला जेई माइनिंग गगनदीप सिंह के ब्यान के आधार पर ट्रैक्टर चालक शमशेर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी लोपोके तथा ट्रैक्टर के मालिक शाम सिंह पुत्र सरैंन सिंह निवासी गंधुवाल के खिलाफ दर्ज किया है।

Advertisements

अपने ब्यान में माइनिंग इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि जब धुस्सी बाँध के नज़दीक उनकी टीम ने शमशेर सिंह पुत्र दर्शन सिंह को ट्रैक्टर ट्राली पर रेत भर कर ले जाते हुए रोका तथा ट्राली में भरी हुई रेत के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने यह रेत अपने ट्रैक्टर मालिक के साथ मिल कर ब्यास दरिया से भरी है तथा उसके मालिक ने उसे कहा था कि इसे टांडा एरिया में खाली करके आना है।

टांडा पुलिस ने शमशेर सिंह को गिरफ्तार करके ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्ज़े में लेकर ट्रैक्टर चालक तथा ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ़ माइनिंग मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here